Post Views 1581
October 9, 2018
#मधुकर कहिन
*अजमेर एयरपोर्ट बन चुका है केवल चुनावी समय में दिखाई देने वाला साइबेरियन पक्षी*
*राजनैतिक दलों ने बना रखा है एयरपोर्ट को मात्र वोट बटोरने का साधन*
नरेश राघानी
बधाई हो !!! आज से स्पाइसजेट ने व्यवस्था कर दी है कि अजमेर के सूने पड़े एयरपोर्ट से चील कौवों के अलावा कम से कम एक विमान रोज उड़ेगा । जिसके लिए स्पाइसजेट का हार्दिक आभार । वैसे डेढ़ महीने की बात है साहब !!! विमान कंपनी को भी इस अस्थाई विमान सेवा उपलब्ध करवाने के चक्कर में जो घाटा हो रहा होगा उस घाटे का चेक सत्ता के किसी न किसी गलियारे में से अब तक मिल ही चुका होगा। अब वह चेक किस रूप में या फिर कब कैश होगा यह तो जाने वह विमान कंपनी या फिर जाने हमारे माननीय नेतागण । *देखा जाए तो अजमेर में हवाई अड्डा कमबख्त ऐसा चुनावी साइबेरियन पक्षी बन चुका है जो साल में दो या तीन बार केवल चुनाव के आसपास ही अजमेर के आसमान में उड़ता हुआ दिखाई देता है* ।
*अब कल सुबह के सारे अखबार भरे मिलेंगे। देखो ... प्लेन उड़ा,प्लेन उड़ा, प्लेन उड़ा* । बीती हुई राजस्थान सरकार के सारे नेता गाल बजा बजाकर एक टांग पर मदारी की तरह डांस करते हुए बोलेंगे कि ये तो .... हमारी उपलब्धि है । कांग्रेस के कुछ नेता तो वैसे ही सचिन पायलट के पोस्टर लगा लगा के एयरपोर्ट को सचिन पायलट की उपलब्धी घोषित कर ही चुके हैं। जनता तो जैसे गयी भाड़ में जिसकी गाड़े पसीने की कमाई इस एयरपोर्ट को बनाने में लग गयी है उसके बावजूद भी नेता लोग एहसान दिखा रहे है।
खैर !!!!आज हमारे एक परम मित्र ने तो फेसबुक पर अपने पहले टिकट की फोटो तक अपलोड कर दी और यह लिख दिया कि *पिछले 22 साल से अजमेर को इंतजार था जिस चीज का उस पल को जी जान से सेलिब्रेट कर रहा हूं* । यकीनन हमारे मित्र की भावना बहुत अच्छी थी बिल्कुल वैसी ही जैसी अजमेर के हर आम नागरिक की है । शायद मेरे मित्र को यह पता नहीं होगा कि 22 साल पुरानी ख्वाहिश जो अजमेर की पूरी हुई है , उसके तहत अजमेर के तथाकथित एयरपोर्ट से यदि आगामी कुछ दिनों में 22 नियमित उड़ानें भी अजमेर से उड़ा दी गयी ,तब शायद जनता मानेगी की वाकई एयरपोर्ट के नाम पर दिया हुआ वोट जनता के काम आया। *नहीं तो ये कुछ नहीं है साहब !!! यह मात्र अलादीन की कहानियों जैसे हवा में उड़ने वाले कालीन के अलावा कुछ नही है* । महज़ एक मीठा धोखा है जो चुनाव समाप्त होते ही लोगों की आंखों से ओझल हो जाएगा।
जय श्री कृष्णा
नरेश मधुकर
प्रधान संपादक
9829070307
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved