For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102293980
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी |  Ajmer Breaking News: कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत कोटड़ा स्थित झुग्गी झोपड़ी में मिली युवक की लाश  |  Ajmer Breaking News: राजस्थान पुलिस दिवस की तैयारियां अजमेर में शुरू, पुलिस अधीक्षक के श्रमदान ओर सफाई अभियान से हुई शुरुआत |  Ajmer Breaking News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचे अजमेर, अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि किया याद, |  Ajmer Breaking News: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम  |  Ajmer Breaking News: तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में चल रहे नो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ अनुष्ठान का हनुमान जन्मोत्सव पर पूर्णाहुति |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: पेट्रोल और डीजल को लेकर बंद केवल राजनीति नहीं आम आदमी आखिर कब तक सहेगा कमरतोड़ कीमतें ?

Post Views 821

September 11, 2018

आज एक निजी पारिवारिक समारोह में गया । जहां पर हमारे घनिष्ठ मित्र के एनआरआई जवाई भी मौजूद थे । बातों में बात चली कि क्या कांग्रेस का पेट्रोल और डीजल के भाव को लेकर आगामी बंद शांतिपूर्वक सफल होगा ? या कुछ हिंसा होगी ? उसमे एक अन्य मित्र ने कहा कि नहीं साहब जनता बहुत परेशान है पेट्रोल पर भारी कर अदा कर रही कर रहे आम आदमी को इस चीज से बहुत तकलीफ पहुंच रही है इसलिए इसमें किसी हिंसा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और स्वेच्छा से ही लोग इस बंद का समर्थन करेंगे जिसका श्रेय कांग्रेस ले जाएगी । बात में दम दिखाई भी दे रहा था लेकिन तभी हमारे मित्र के एनआरआई जवाई राजा बिल्कुल तलवार लेकर मैदान में आकर जैसे भिड़ गए और पेट्रोल के दाम वृद्धि के समर्थन में अपने अजीब-अजीब तर्क देने लगे । कहने लगे की सारे देश की समस्याओं का हल क्या सिर्फ 5 साल में हो जाएगा ? सरकार को और समय देना चाहिए हमें ताकि संपूर्ण समस्याओं का निपटारा किया जा सके। मैं चुपचाप बैठा यह सारा वार्तालाप सुन रहा था और सोच रहा था की इन महाशय के पास तो ईश्वर का दिया हुआ सब कुछ है। और इनको तो शायद भारत देश में आम आदमी द्वारा दिए जाने वाले भारी भरकम कर का भी बोझ नहीं उठाना पड़ता है , इसलिए इनको यह सब बहुत सरल लग रहा है । अभी मैं यह सोच रहा था उसके बीच जवाई जी ने बम दे मारा और बोलो कि आखिर हमें प्रति लीटर 10 प्रतिशत ही तो ज्यादा देना पड़ रहा है । विपक्ष जीएसटी के दायरे में लाकर केवल 10 प्रतिशत ही यो कीमत घटा पायेगा । जो की एक लीटर प्रतिदिन की खपत करने वाले आम नागरिक को केवल 8 रुपये प्रतिदिन यानी कि कुल 240 रुपये महीना ही तो ज्यादा देना पड़ रहा है । अब 240 रुपये के फर्क के लिए सरकार बदल दूं ? यह तो कोई समझदारी वाली बात नहीं हुई । फिर विपक्ष में भी प्रधानमंत्री के सामने ऐसा कौन सा योग्य चेहरा बैठा है जिसको देश की बागडोर आम आदमी मात्र 240 रुपये महीने के नुकसान  को बचाने के लिए सौंप दें । मैं महोदय की एक बात से बिल्कुल इत्तेफाक रखता हूं कि हां वाकई नरेंद्र मोदी के सामने इस वक्त कांग्रेस कोई भी ऐसा बड़ा चेहरा नहीं दे पा रही है जिसको मोदी के समकक्ष योग्य मान लिया जाए। परंतु ₹240 वाली बात सुनकर मुझे उस एनआरआई की सोच और समझ पर तरस आ रहा है औरत तरस क्यों आ रहा है कि उस महान पुरुष को मात्र ₹240 दिखाई दे रहे हैं , यह नहीं दिखाई दे रहा है कि पेट्रोल और डीजल के दामों की वृद्धि केवल निजी गाड़ियों और एक 1 लीटर पेट्रोल रोज के खर्चे तक सीमित नहीं है । इसके पीछे माल भाड़ा और ट्रांसपोर्टेशन चार्जेस भी बढ़ते हैं जिसकी वजह से खाद्य सामग्री और जीवन यापन का सामान भी उसी अनुपात में महंगा हो चला है। जो कि चिंताजनक बात है। एक चिंता जनक बात यह भी है कि इन दिनों बड़े सुनियोजित ढंग से सोशल मीडिया पर बाकायदा अभियान चलाकर लोगों को जातिवादी चश्मे पहनाए जा रहे हैं , जिनकी वजह से लगभग हर जाति विशेष में कट्टरता में बढ़ोतरी हुई है । और इसी कट्टरता का अनुचित लाभ उठाकर सत्ता के कीड़े इस देश को खोखला करने में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं।  मेरा मानना है कि आम आदमी द्वारा इस  बंद को केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से ना देखा जाए अपितु जेब पर पड़ रहे अनुचित भार और महंगाई की मार को भ8 ध्यान में रखा जाए। अहम बात यह है की देश निर्माण की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले राजनेताओं को इस बात का ख्याल नहीं रहा है कि आखिर किन हदों तक आम आदमी की कमर पेट्रोल डीजल की वजह से बढ़ी हुई महंगाई की मार झेल सकती है । कहने को तो इस देश का मिडिल क्लास बहुत सहनशील है परंतु अति हर बात की बुरी होती है। *यदि इसी तरह से महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ती रही और नेता लोग देश निर्माण का हवाला दे कर जनता का शोषण करते रहे तो वह दिन दूर नहीं है कि संसद में बैठे इन गैरज़िम्मेदार नेताओं को आम लोगों की भीड़ संसद से उठा कर बाहर फेंक देगी।* 


जय श्री कृष्णा


नरेश राघानी

प्रधान संपादक 

www.horizonhind.com

9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved