Post Views 1171
July 4, 2018
अजमेर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य दीपक हासानी जबसे कांग्रेस में आए हैं तब से चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट के करीबी दीपक हासानी ने गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में सिंधी समाज के वोट डलवाने में जो प्रयास किया उस प्रयास के फलस्वरुप हासानी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में संगठन की मुख्य धारा में शामिल किया गया। उसके बाद से निरंतर सिंधी समाज से जोड़कर निरंतर आयोजनों के माध्यम से अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश में जुटे हासानी को किस हद तक सफलता प्राप्त हुई है । उसका अंदाज़ा कल शाम लक्ष्मी नैन समारोह स्थल पर आयोजित दीपक हासानी के जन्मदिन के उपलक्ष में रखे गए समारोह में जुटी भारी भीड़ से बखूबी लगाया जा सकता है। समारोह में शहर भर के सामाजिक संगठनों सहित सिंधी समाज और भारी तादाद में शहर के आमजन ने शिरकत की । जिसमें *हासानी को माल्यार्पण कर बधाई देने वालों की तो मंच पर जैसे लाइन लग गई । अमूमन ऐसा नजारा किसी बड़े मंत्री अथवा नेता के जन्मदिन पर ही दिखाई देता है परंतु कुछ ही समय पहले कांग्रेस में शामिल हुए दीपक हासानी के जन्मदिन की भीड़ देखकर लगा ही नहीं कि यह केवल कुछ दिन पहले राजनीति में शामिल किसी व्यक्ति का जन्मदिन समारोह है* । *कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, डॉ श्रीगोपाल बाहेती , रामनारायण गुर्जर, नसीम अख्तर इंसाफ,पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, बिपिन बेसिल, कांग्रेस प्रवक्ता अंकुर त्यागी, सेवादल अध्यक्ष देशराज मेहरा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता और प्रशासनिक अधिकारी तो इस जन्मदिन समारोह में मौजूद थे ही परंतु वहां शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी व अजमेर के मेयर धर्मेंद्र गहलोत की उपस्थिति लोगों में खासी चर्चा का विषय बनी रही।* शहर भर के लोगों के साथ हासानी के व्यक्तिगत संबंधों की झलक इस आयोजन में साफ नजर आयी। चुनावी साल में मनाए गए इस जन्मदिन समारोह को लोग जन्मदिन समारोह कम और दीपक हासानी के शक्ति प्रदर्शन के रूप में ज्यादा देख रहे हैं। *यदि दीपक हासानी अपनी लोकप्रियता का ग्राफ इसी तरह आने वाले विधानसभा चुनाव तक संभाल कर आसमानी आफतों से बचते रहे तो यह बात तय है कि अजमेर में कांग्रेस पार्टी को हासानी के इस जनसंपर्क और जनाधार का लाभ जरूर प्राप्त होगा* ।
जय श्री कृष्णा
नरेश राघानी
प्रधान संपादक
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved