Post Views 791
June 18, 2018
मोदीजी आपने फिटनेस चैलेंज का राग क्या अलापा अभिनेता से लेकर नेता , मन्त्री , अफसरों तक को इसमें उलझा दिया।सभी आपका चैलेंज स्वीकार कर सोशल मीडिया पर अवतरित हो रहे हैं।
काश आपने गरीबी , भुखमरी और किसानों आत्महत्या ना करें इसका चेलेंज आम जनता को दिया होता ?
आपने जनता से कहा होता अपने गली कूचे मोहल्ले में कोई भूखा ना सोये , गरीब की हरसम्भव मदद की जाये उसका चैलेंज स्वीकार करो।
काश मोदीजी आपने जनता को यह चेलेंज दिया होता की वह शहर , कस्बे , गांव के किसी भी किसान को आत्महत्या करने से रोके तो कितना अच्छा होता ?
अब क्या नेता क्या मन्त्री क्या अफसर अपने अपने फोटो पोस्ट करके चैलेन्ज स्वीकार करते फिर रहे हैं। फिटनेस अच्छी चीज है मैं इसके खिलाफ नहीं हूँ पर मोदीजी आपकी शख्सियत ऐसी है कि हर कोई आपकी बात मानने को तैयार है तो इस देश की गरीबी , भुखमरी और किसानों की आत्महत्याओं को रोकने में लगाओ न !
तब कितना अच्छा लगेगा जब अलग-अलग शहरों से , गांवों से , कस्बों से फोटो आएगा कि हमारे क्षेत्र में कोई भूखा नहीं सोया , किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की और कोई गरीब मदद से वंचित नहीं रहा।
मोदीजी मैं उम्मीद करता हूँ आपके अगले चैलेंजेस जनता को साथ लेकर देश की समस्याओं के समाधान के लिये होंगे।
जयहिन्द।
राजेन्द्र सिंह हीरा
अजमेर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved