Post Views 821
June 15, 2018
#मधुकर कहिन
देशराज मेहरा बने अजमेर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शैलेंद्र अग्रवाल और देशराज मेहरा ने पेश की सद्भावना की मिसाल
नरेश राघानी
आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देशानुसार देशराज मेहरा को अजमेर शहर कांग्रेस सेवादल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। देशराज मेहरा एससी एसटी वर्ग में मजबूत पकड़ रखते हैं और गत दिनों SC ST आंदोलन के दौरान उन्होंने भी बहुत अच्छी भूमिका निभाई थी। यूं कहने को तो मेहरा तकरीबन 25 साल पुराने कांग्रेस कार्यकर्ता है। जिनकी छवि शुरू से ही कर्मठ और जुझारू राजनीतिक कार्यकर्ता की रही है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसे तो नियुक्तियां बहुत होती रहती है राजनीतिक संगठनों में फिर आखिर ऐसा क्या है देशराज मेहरा की नियुक्ति में कि मैं आपके साथ यह बात लेकर बैठ गया हूं। तो साहब सबसे अच्छी बात जो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई दी वह यह थी कि अमूमन जब भी कांग्रेस संगठन के किसी भी अग्रिम संगठन का अध्यक्ष बदलता है तो अच्छी खासी रस्साकशी और खींचतान रहती है । हटाया गया अध्यक्ष बनाए गए अध्यक्ष के खिलाफ लगभग मोर्चा खोल कर खड़ा हो जाता है
। अजमेर कांग्रेस के इतिहास में तो कई बार ऐसा भी देखा गया है कि इसी सेवादल में एक ही समय में एक शहर में दो दो अध्यक्ष काम करते दिखाई दिए हैं । अच्छी और स्वागतयोग्य बात जो अबकी बार दिखाई दी कि पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे ना ही सिर्फ मौजूद थे बल्कि सेवादल का बैच अग्रवाल ने खुद देशराज मेहरा को माला पहनाकर उनकी शर्ट पर लगाया, जिस पर देशराज ने शैलेंद्र अग्रवाल को माला डालकर उनका धन्यवाद पारित किया और उनके हाथ से नियुक्ति पत्र मीडिया के समक्ष लिया। ऐसे सौहार्द पूर्ण माहौल में किसी भी संगठन के अध्यक्ष की सत्ता का हस्तांतरण अजमेर शहर कांग्रेस में बहुत कम दिखाई दिया है । शैलेंद्र अग्रवाल और देशराज मेहरा दोनों ही इस सौहार्द के लिए बधाई के पात्र हैं। दूसरी प्रमुख बात यह है कि देशराज मेहरा की नियुक्ति के पीछे का कारण कोई देशराज का बहुत साधन संपन्न होना नहीं है, अपितु कांग्रेस पार्टी के साथ हर स्थिति में तैयार खड़े रहना ही देशराज की सबसे बड़ी वरीयता है। सूत्रों अनुसार गत दिनों दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में देशराज मेहरा का एक सभा में सम्बोधन देख कर शीर्ष नेतृत्व की कृपा ही देशराज मेहरा की नियुक्ति का कारण माना जा रहा है। देशराज मेहरा जैसे मध्यम स्तरीय व सरल कार्यकर्ता को कांग्रेस ने एक अग्रिम संगठन की जिम्मेदारी सौंप कर यह संदेश देने का प्रयास किया है कि कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं का पूरा ख्याल रखती है । और किसी भी कार्यकर्ता को कोई भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए बिल्कुल नहीं चूकती है। देशराज मेहरा की नियुक्ति कांग्रेस में जी जान लगाकर काम करने वाले बाकी कार्यकर्ताओं के लिए एक अच्छा संदेश है ।
अब तो बस लगे हाथ कांग्रेस देशराज मेहरा के पुराने जोड़ीदार संघर्ष पताका शमसुद्दीन को भी यदि कुछ बना कर नकी करें तो संगठन के अंदर चीरफाड़ और विरोध करने वालों का टोटा पड़ जायेगा ।हो सकता है कि शायद पूरी तरह से माहौल शांत भी हो जाये और कांग्रेस की छवि को चार चांद लग जाएँ।
देशराज मेहरा और शैलेन्द्र अग्रवाल को सौहार्द की ऐसी मिसाल कायम करने हेतु बधाइयां इन नंबरों पर प्रेषित की जा सकती हैं।
देशराज मेहरा 9928467366
शैलेन्द्र अग्रवाल 9414280962
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved