Post Views 821
June 8, 2018
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महत्वपूर्ण बयान देते हुए श्रीनगर में कहा कि हुर्रियत नेता बच्चों को ढाल बनाकर राजनीति कर रहे हैं , उन्हें गुमराह कर रहे हैं।कश्मीर के बच्चे सारे हिन्दुस्तान के बच्चे हैं।उनके भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिये।इसी सोच को ध्यान में रखते हुए पहली बार पत्थरबाजी के आरोप में पकड़े गए 10 हज़ार युवाओं पर से आरोप वापस ले लिये गए हैं।
राजनाथ जी काश देश के अन्य बच्चों के साथ भी आपने ऐसी ही दरियादिली दिखाई होती ? राजनाथ सिंह जी जम्मू-कश्मीर में तो ऐसा अपने राजनीतिक हित साधने के लिये कर रहे हैं।
यह बात कहना है बेमानी है कि पाकिस्तान को आतंकी गतिविधि रोकने के लिये हमारी मदद की जरुरत है तो हम देने को तैयार हैं।
पाकिस्तान आतंकी गतिविधियां जानबूझकर चलाए हुए है। वह जिस दिन चाहेगा आतंकी गतिविधियां रुक जाएगी उसे किसी की मदद की जरुरत नहीं है।
राजनाथ जी इस तरह के सारहीन बयान मत दीजिये।
राजनाथ जी कश्मीर में बातचीत करने का इतिहास बरसों पुराना है।बातचीत से कोई हल नहीं निकलेगा इसे आप भलीभांति जानते हैं।
राजनाथ जी कश्मीर में ये सब प्रयास इसलिये चल रहे हैं क्योंकि 2019 के चुनावों को लेकर आप सजग हैं।आगामी चुनावों तक आप न तो गठबन्धन को तोड़ना चाहते हैं और ना ही कश्मीर में किसी अप्रिय स्थिति को न्योता देना चाहते हैं। अगर ऐसा कुछ हुआ तो न केवल जम्मू-कश्मीर आपके हाथ से निकल जायेगा वरन इसका असर देश के दूसरे राज्यों के चुनावों पर भी पड़ेगा।
इसलिये यह सबकुछ सोची समझी राजनीति के तहत ही किया जा रहा है।
जयहिन्द।
राजेन्द्र सिंह हीरा
अजमेर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved