For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102293929
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी |  Ajmer Breaking News: कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत कोटड़ा स्थित झुग्गी झोपड़ी में मिली युवक की लाश  |  Ajmer Breaking News: राजस्थान पुलिस दिवस की तैयारियां अजमेर में शुरू, पुलिस अधीक्षक के श्रमदान ओर सफाई अभियान से हुई शुरुआत |  Ajmer Breaking News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचे अजमेर, अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि किया याद, |  Ajmer Breaking News: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम  |  Ajmer Breaking News: तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में चल रहे नो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ अनुष्ठान का हनुमान जन्मोत्सव पर पूर्णाहुति |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: भाई सचिन पायलट की सूझबूझ की दाद देनी पड़ेगी 

Post Views 1041

June 1, 2018

भाई सचिन पायलट की सूझबूझ की दाद देनी पड़ेगी 

नरेश राघानी

अशोक गहलोत के राजनैतिक पुनरुत्थान के बाद पूरा मीडिया जहां पर जबरदस्त तरीके से अशोक गहलोत की सफलता के गीत गा रहा था और अशोक गहलोत समर्थित  कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ रही थी, उस के दौरान जिस तरह से सचिन पायलट ने अपने आप को खामोश और केवल अपने काम तक सीमित रखा है वह वाकई उनकी राजनीतिक परिपक्वता का सूचक है।
संगठन को पूरे प्रदेश में मजबूती से खड़े रखने में सचिन पायलट को अच्छी खासी कामयाबी हासिल हो रही है। लगभग हर जिले में कांग्रेस की मजबूती इकाई का गठन हो चुका है। सिर्फ अजमेर में ही नहीं  बल्कि पूरे राजस्थान में, हाल ही में जो ब्लॉक अध्यक्षों की सूची जारी की गई है इस सूची में साफ तौर पर नए और पुराने लोगों का सम्मिश्रण साफ दिखाई दे रहा है। अजमेर जिले में उन्होंने मजबूत नए चेहरों पर अपना दांव खेला है। क्योंकि सचिन पायलट की शुरू से ही संगठनात्मक प्रवृत्ति प्रयोगवादी रही है इसलिए हो सकता है कुछ लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है । लेकिन वह नाराजगी भी जल्द ही दूर हो जाएगी , और अब लगने लगा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पहले से ज्यादा मजबूत बनकर उभरेगी। पायलट अपने फैसले पर कितना दृढ़ निश्चय रखते है इसका एक ताजा उदाहरण मैं आपको बताऊं। वह यह है कि अजमेर के कुछ कांग्रेस जन हाल ही में हुई ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन से खासी नाराज चल रहे थे । सभी मिलकर सचिन पायलट के पास इसका विरोध करने पहुंचे जिसमें प्रमुख तौर पर कैलाश झालीवाल, गुलाम मुस्तफा ,सर्वेश पारीक ,नौरत गुर्जर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप यादव भी शामिल थे । पायलट ने पहले तो उन सभी की बात बड़े गौर से सुनी जिसमें इन सभी नेताओं ने शहर अध्यक्ष की परफॉर्मेंस को लेकर नाराजगी जाहिर की और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर भी अपनी नकारात्मक प्रतिक्रिया दी।  पायलट ने बड़ी शांति से सब की बात सुनी और अंततः वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप यादव से कहा कि प्रताप जी आप भी !!! जिस पर प्रताप यादव ने पायलट से कहा कि साहब यह लोग मुझे अपने साथ ले आए हैं ।पायलट ने मुस्कुरा कर कहा कि इतने वरिष्ठ होकर आप अभी तक यह निर्णय नहीं कर पाए की कहां साथ खड़े रहना है कहां नहीं  और मुस्कुरा दिए । जिस पर प्रताप यादव ने हाथ जोड़कर उन्हें अभिवादन किया और इस मुलाकात का वही अंत हो गया । पायलट ने जिस खूबसूरती से अपनी प्रतिक्रिया अजमेर के कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को दी वह वाकई बहुत ही परिपक्व लगी । पायलट के इस व्यवहार से ऐसा लगने लगा है कि वाकई उन्हें भी अब किस परिस्थिति को किस तरह से हंस के टालना है , वह आ गया है । 
गौरतलब बात यह है कि विजय जैन जब से शहर अध्यक्ष बने हैं उसके बाद कांग्रेस अजमेर में मजबूत हुई है । और लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को शानदार मजबूती का प्रदर्शन करने में मदद मिली है । कमोबेश हर छोटा-बड़ा नेता लगभग विजय जैन के व्यवहार से खुश नजर आता है । 
 अब संगठन है !!!  संगठन में नाराजगी तो चलती रहती है। परंतु संगठन के मुखिया का काम सब की नाराजगी सुनना ही तो है । बस वही पायलट ने किया । इसी तरह से पूरे प्रदेश भर से यही सुनाई दे रहा है कि पायलट के पास जब भी कोई अपनी नाराजगी लेकर पहुंचता है तो इन दिनों वह बड़े ही नरम स्वभाव से सब की बात बैठ कर सुनते हैं और लगभग इसी तरह से अपनी प्रतिक्रिया देकर सब को संतुष्ट कर के भेज देते हैं । अजमेर में अशोक गहलोत खेमे में गहलोत के पुनः जागरण के बाद जो लहर दिखाई दे रही है उस लहर के तहत अशोक गहलोत गुट के उत्साही नेतागण भी पायलट के इस व्यवहार से बहुत प्रभावित हैं । और अब पायलट की वैसी कड़ी आलोचना नहीं करते जैसे कुछ समय पहले किया करते थे । बल्कि गहलोत गुट के अजमेर में कर्णधार डॉ गोपाल बाहेती तक कई कार्यक्रमों में पायलट के साथ बड़े आराम से खड़े हुए दिखाई देते हैं । यह सब देख कर ऐसा लगता है कि पायलट सभी लोगों के बीच में अपनी जगह बनाने में काफी हद तक कामयाब हो चुके हैं। यदि पायलट का यह सद व्यवहार चुनाव तक यूं ही कायम रहा तो निश्चित ही कांग्रेस को राजस्थान प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में एक बड़ी जीत हासिल होने की भरपूर संभावना है।
अब आने वाले समय में यदि कांग्रेस की जीत होती है तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे या सचिन पायलट इसका फैसला तो आने वाला वक्त ही करेगा । परंतु आज सचिन पायलट की कार्यशैली देखकर जिस तरह का प्रभाव कांग्रेसजनों पर प्रदेश भर में पड़ रहा है उससे वाकई यह लगने लगा है कि गहलोत चाहे राजस्थान के जननायक हैं परंतु सचिन पायलट निश्चित तौर पर आने वाले समय में राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री पद हेतु एक मजबूत युवा चेहरा बनकर उभरेंगे ।

जय श्री कृष्णा

प्रधान संपादक
www.horizonhind.com
9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved