For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102293863
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: प्रदेश सरकार चारागाह भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर मूक पशुओं का करें भला- चौधरी |  Ajmer Breaking News: कल भाजपा करेगी बूथ स्तर पर अंबेडकर जी को नमन व अब साहब की संगोष्टियां |  Ajmer Breaking News: हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना अंतर्गत कोटड़ा स्थित झुग्गी झोपड़ी में मिली युवक की लाश  |  Ajmer Breaking News: राजस्थान पुलिस दिवस की तैयारियां अजमेर में शुरू, पुलिस अधीक्षक के श्रमदान ओर सफाई अभियान से हुई शुरुआत |  Ajmer Breaking News: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहुंचे अजमेर, अंबेडकर सर्किल पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि किया याद, |  Ajmer Breaking News: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ धाम  |  Ajmer Breaking News: तीर्थनगरी स्थित द्वारिकापुरी कृष्णा निवास में चल रहे नो दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ अनुष्ठान का हनुमान जन्मोत्सव पर पूर्णाहुति |  Ajmer Breaking News: हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पुष्कर क्षेत्र के सनातन धर्मप्रेमियों की ओर से शनिवार को नगर में विराट हिंदू भगवा यात्रा निकाली गयी। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर के सुनसान रेतीले धोरों में थार जीप द्वारा बदस्तूर जारी मौत के खेल में शनिवार को मासूम बच्चों सहित करीब 12 लोगों की जान पर बन आई। |  Ajmer Breaking News: पूरे देश सहित अजमेर में भी मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंचे भक्तों ने प्रसाद अर्पित कर मांगी मनोकामनाएं, | 
madhukarkhin

#मधुकर कहिन: अजमेर के चौराहों की देखभाल निजी कंपनियों के हाथों में क्यों ?* *गरिमा ताक पर रख सतगुरु नामक कंपनी कर रही स्व. प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की इज़्ज़त से खिलवाड़

Post Views 901

May 30, 2018

नरेश राघानी


जब से केंद्र सरकार ने लाल किले की कमान डालमिया ग्रुप के हाथ में रखी है । जिसके तहत लाल किले की देखरेख साफ-सफाई और मेंटेनेंस का पूरा काम 25 करोड़ में डालमिया ग्रुप देखेगा। तब से बिल्कुल उसी तर्ज पर अजमेर में भी काम शुरु हो गया है। जिस तरफ देखिए चौराहों और स्मारकों का यही हाल है। महापुरुषों की प्रतिमाएं मेंटेन करने के लिए प्रशासन के पास शायद पैसे नहीं बचे है। इसीलिए अजमेर में स्थित लगभग सभी स्मारक और चौराहों को  किसी न किसी बहाने औद्योगपतियों को  मेंटेनेंस हेतू दे दिया गया है । 

अजमेर के बड़े-बड़े दिग्गज नेता गाल बजाते नहीं थकते कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है । लेकिन स्मार्ट सिटी के ओवर स्मार्ट अधिकारी लोगों को शायद दिवांगत प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के पीछे प्रतिमा से 10 गुना बड़ा सद्गुरु लिखा हुआ दिखाई नहीं देता, उन्हें तो  शायद बजरंगगढ़ स्थित शहीद स्मारक के पीछे समृद्धि बिल्डर्स का बोर्ड भी दिखाई नहीं देता होगा , ठीक उसी प्रकार से जिस प्रकार से गांधी भवन चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे घिसी बाई मित्तल मेमोरियल ट्रस्ट का बोर्ड कई वर्षों से उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है। 

यहां आए दिन सरकार के मंत्री और सरकार के नुमाइंदे बातें करते हैं करोड़ों अरबों रुपए से अजमेर को स्मार्ट बनाने की, लेकिन अजमेर के ऐसे प्रमुख स्थलों का मेंटेनेंस करवाने के लिए चरणों में पड़ जाते हैं ऐसे औद्योगिक घरानों के जिनको यह स्मारक लगभग उपहार स्वरुप दे दिया जाता है। मानो खुले आम विज्ञापन हेतु चौक ले लो भाई !!! फिर जंचे जो करो।  शुरू शुरू में तो यह चौराहे मेंटेन किए जाते हैं और कुछ समय बाद जब उन धन्ना सेठों का विज्ञापन से पेट भर जाता है तो वही महापुरुषों की मूर्तियां उपेक्षा का शिकार हो जाती हैं और हिन्द सेवा दल जैसे कर्मठ लोग उन्हें प्रतिमाओं को धोते हुए और मेंटेन करते नजर आते हैं।

 अपनी तो यह समझ से बाहर है कि आखिर जरूरत क्या है ऐसे निजीकरण की सरकार की ? अगर वाकई स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों रुपये की घोषित रकम अजमेर के उद्धार हेतु दी गई है, तो फिर क्या जरूरत है ऐसे बेशर्म निजीकरण की जिसके चलते दिवांगत नेताओं की इज़्ज़त से खिलवाड़ हो रहा है। सबसे बड़े और ताजा उदाहरण के तौर पर जेएलएन अस्पताल  वाले चौराहे को पहली नज़र देखने से ही ऐसा लग रहा है जैसे यह जगह सतगुरु नामक कंपनी मालिक को रजिस्ट्री कर के बेच दी गयी है !!  ऐसा लगता है कि यह कोई स्मारक नहीं बल्कि निजी कंपनी का बड़ा सा विज्ञापन बोर्ड हो जिस के निकट स्व. प्रधानमंत्री की प्रतिमा जबरदस्ती आकर खड़ी हो गयी है। जहां *गरिमा को ताक पर रख कर स्व. प्रधानमन्त्री की प्रतिमा से भी बड़ा उस निजी संस्थान का विज्ञापन साफ़ देखा जा सकता  है | जो की शर्मनाक है* | 


 *कहने का मतलब यह है कि आखिर क्या हम हमारे बच्चों को यह संदेश देना चाहते है ? कि बेटा कोई बात नहीं पैसे से कुछ भी खरीदा जा सकता है , फिर चाहे एक  दिवांगत प्रधानमंत्री की इज़्ज़त ही क्यों न हो ...* 


जय श्री कृष्णा 


नरेश राघानी

प्रधान संपादक

www.horizonhind.com

9829070307


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved