Post Views 781
March 30, 2018
फेसबुक डेटा लीक मामले से चर्चा में आने वाली कैम्ब्रिज एनालिटिका के बारे में एक और खुलासा हुआ है. मामले में व्हिसलब्लोअर क्रिस्टोफर विली ने यूके की पार्लियामेंट्री कमेटी को जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें कहा गया है कि उनकी पेरेंट कंपनी SCL ने भारत में 2009 और 2010 में ऑनर किलिंग पर रिसर्च की थी.
अपनी 122 पेज की रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि SCL इंडिया ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में उनके क्लाइंट के लिए ऑनर किलिंग के बारे में जानने पर काम किया था.
इस रिसर्च के तहत ये पता लगाया गया था कि आखिर इस तरह के मामले क्यों होते हैं. और वो क्या परिस्थितियां होती हैं जिनके कारण ऑनर किलिंग होती हैं. हालांकि, इस रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया कि वो क्लाइंट कौन था, जिसके लिए ये रिसर्च की गई थी. हालांकि, चारों प्रदेशों को जो जानकारी दी है उसमें ये बताया है कि उनका क्लाइंट कोई एजेंसी भी हो सकती है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved