For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102190732
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: अजमेर नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा अजमेर के कराए गए परिसीमन ओर सीमांकन के विरोध में उतरी कांग्रेस  |  Ajmer Breaking News: जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर में पहली बार हुआ पैरों की नस का मिनिमली इनवेसिव बाईपास, |  Ajmer Breaking News: संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए 9 अप्रैल को हो रहे राष्ट्रव्यापी जेलभरो एवं 1 जुलाई 2025 के भारत बंद को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन  |  Ajmer Breaking News: विधायक श्रीमती अनीता भदेल ने 2 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत के नाला निर्माण कार्य का किया शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: अटल जन सेवा शिविर आयोजित, 65 प्रकरण हुए निस्तारित |  Ajmer Breaking News: सोफिया कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विदाई समारोह संपन्न |  Ajmer Breaking News: पक्षपातपूर्ण परिसीमन लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ-डॉ विकास चौधरी |  Ajmer Breaking News: देवांश ग्राम पंचायत में ही रखा जाए, रीछमाल गांव को, ग्रामीणों व  प्रशासक ने कलेक्टर के समक्ष जताई आपत्ति, मात्र 180 की आबादी वाला है ,यह गांव  |  Ajmer Breaking News: 8 अप्रैल को युवा कांग्रेस द्वारा बीजेपी पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा के नेता प्रतिपक्ष टिकाराम जूली के लिए विवादित टिप्पणी करने के विरोध में प्रदर्शन किया । |  Ajmer Breaking News: महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर एवं निर्भया ब्रावो अवॉर्ड समारोह 8 अप्रैल 2025 को संपन्न | 

क़लमकार: जल ही जीवन है पर जलदाय विभाग इससे सहमत नहीं।

Post Views 741

March 28, 2018

जल ही जीवन है पर जलदाय विभाग इससे सहमत नहीं।


मित्रों तीन चार दिनों से राधास्वामी सत्संग के पास लोहे की नई पाइप लाइन डाली जा रही है। नई पाइप लाइन का काम अभी चल रहा है , ना तो पूरी तरह से लाइन डली और न ही फ्लो टेस्ट हुआ।

अब मजे की बात देखो जलदाय विभाग ने पुरानी लाइन बन्द कर दी। अब पिछले 4 दिनों से क्षेत्रवासी जिनमें मैं भी शामिल हूँ प्यासे हैं।

जलदाय विभाग की JEn मोनिका जी से अभी मैंने पुरानी लाइन के बिना सूचना दिये बन्द करने की बात की तो मोनिका जी ने तुगलकी फरमान सुनाया कि " हम वेट नहीं कर सकते"।

अब कोई अधिकारी या नेता या मन्त्री इनसे पूछेगा कि ये किस बात का वेट नहीं कर सकती।इन JEn महोदया का इतना भी नहीं पता कि जबतक नई लाइन विधिवत चालू नहीं हो जाती पुरानी लाइन आप कैसे कर सकती हैं।

उस पर तुर्रा यह कि चूंकि नई पानी की लाइन का काम अधूरा था मैडम ने उसमें सप्लाई चालू करवा दी।नतीजा बेशुमार पानी बह निकला।

मेरा ऐसा मानना है कि व्यर्थ बहे पानी के इस नुकसान की भरपाई इन JEn महोदया से की जाये और इनपर विभागीय कार्रवाई की जाये क्योंकि क्षेत्र की जनता को प्यासा और परेशान करने का इनको कोई हक नहीं जाता।

जयहिन्द।

राजेन्द्र सिंह हीरा 

449 भगवान गंज

        अजमेर


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved