Post Views 741
March 28, 2018
जल ही जीवन है पर जलदाय विभाग इससे सहमत नहीं।
मित्रों तीन चार दिनों से राधास्वामी सत्संग के पास लोहे की नई पाइप लाइन डाली जा रही है। नई पाइप लाइन का काम अभी चल रहा है , ना तो पूरी तरह से लाइन डली और न ही फ्लो टेस्ट हुआ।
अब मजे की बात देखो जलदाय विभाग ने पुरानी लाइन बन्द कर दी। अब पिछले 4 दिनों से क्षेत्रवासी जिनमें मैं भी शामिल हूँ प्यासे हैं।
जलदाय विभाग की JEn मोनिका जी से अभी मैंने पुरानी लाइन के बिना सूचना दिये बन्द करने की बात की तो मोनिका जी ने तुगलकी फरमान सुनाया कि " हम वेट नहीं कर सकते"।
अब कोई अधिकारी या नेता या मन्त्री इनसे पूछेगा कि ये किस बात का वेट नहीं कर सकती।इन JEn महोदया का इतना भी नहीं पता कि जबतक नई लाइन विधिवत चालू नहीं हो जाती पुरानी लाइन आप कैसे कर सकती हैं।
उस पर तुर्रा यह कि चूंकि नई पानी की लाइन का काम अधूरा था मैडम ने उसमें सप्लाई चालू करवा दी।नतीजा बेशुमार पानी बह निकला।
मेरा ऐसा मानना है कि व्यर्थ बहे पानी के इस नुकसान की भरपाई इन JEn महोदया से की जाये और इनपर विभागीय कार्रवाई की जाये क्योंकि क्षेत्र की जनता को प्यासा और परेशान करने का इनको कोई हक नहीं जाता।
जयहिन्द।
राजेन्द्र सिंह हीरा
449 भगवान गंज
अजमेर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved