Post Views 821
March 22, 2018
इंग्लैंड में खुफिया एजेंसी केजीबी के एक पूर्व जासूस को जहर देने को लेकर रूस और ब्रिटेन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस ने पूर्व डबल एजेंट सर्गेई स्क्रिपल को जहर देने के मामले में रूस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने इस हमले को रूस के बदले की आंच बताया है.
बोरिस के मुताबिक, एजेंट को जहर देना राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से एक संकेत है कि रूस के बदले की आंच से कोई बच नहीं सकता.
बता दें, रूस ने पूर्व डबल एजेंट सर्गेई स्क्रिपल अब भी कोमा में हैं. उनकी बेटी भी अस्पताल में भर्ती हैं. वे सैलिसबरी शहर में एक बेंच पर अचेतावस्था में पाए गए थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved