Post Views 1601
March 21, 2018
इंटरनेशनल डेस्क.इराक के मोसुल में लापता 39 भारतीयों की हत्या कर दी गई थी। इसकी जानकारी मंगलवार को केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में दी। उन्होंने ये भी बताया कि आईएसआईए ने 2014 में 40 भारतीयों को मोसुल में किडनैप कर लिया था, इनमें से ज्यादातर पंजाब प्रांत से थे। जब इन्होंने भागने की कोशिश की तो आतंकियों ने इन्हें मार डाला, जबकि इनमें से एक बच निकलने में कामयाब हो गया। मोसुल की आजादी के बाद इन भारतीयों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह खुद इराक गए थे। यहां उन्होंने भारतीयों के शव जमीन से खोदकर निकलवाए थे और डीएनए सैंपल को फॉरेंसिक जांच के लिए भिजवाया था
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved