Post Views 871
March 19, 2018
आप भ्रमित हुए नहीं कि सामने वाले की राजनीती पक्की
दृश्य और श्रवण दो ऐसी विधाएं हैं जो आँखों और कानों से उतरकर सीधे मनुष्य के हृदय में प्रवेश कर मोहित करती हैं।
2014 के चुनावों के पहले के भाषणों से नरेन्द्र भाई मोदी ने इन्हीं विधाओं का प्रयोग कर जनता को सम्मोहित किया था।
और आज उन्हीं विधाओं के धनी नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस के 84 वें अधिवेशन में अपनी वाकपटुता का प्रदर्शन करते हुए खूब तालियाँ बटोरीं।
सिद्धू ने मोदीजी के बारे में कहा मैं उनसे नजदीक से मिला हूँ।खूब लम्बे हैं पर अन्दर से बांस की तरह खोखले हैं।
वहीँ सिद्धू ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वे गन्ने की तरह हैं बाहर से भी अन्दर से भी मीठू मीठू , ठोको भाई के नाम पर ताली।
आनन्द शर्मा की तारीफ करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू बोले कि उनकी बातें सुनने में बहुत आनन्द आता है।
लबोलुबाब राजनीती में लोगों को बातों से केवल भरमाने का ही मकसद रह गया है।
आप भ्रमित हुए नहीं कि सामने वाले की राजनीती पक्की।
लगे रहो गुरु।
ठोको ताली।
राजेन्द्र सिंह हीरा
अजमेर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved