Post Views 771
March 19, 2018
चीन की संसद ने रविवार को प्रधानमंत्री ली केकियांग को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री चुना है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद ली केकियांग दूसरे सर्वोच्च नेता हैं. शी जिनपिंग ने ही ली केकियांग को इस पद के लिए दोबारा नामांकित किया था. इस तरह जिनपिंग अब और ताकतवर हो गए हैं.
बता दें कि ली केकियांग वर्ष 2013 में देश के प्रधानमंत्री बने थे. वह चीन की कैबिनेट की स्टेट काउंसिल के प्रमुख हैं. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की वार्षिक बैठक के दौरान सरकार में बड़े फेरबदल का ऐलान किया गया.
ली केकियांग के अलावा कांग्रेस ने शू किलियांग और झांग यूशिया को केंद्रीय सैन्य आयोग का उपाध्यक्ष चुना है. भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए नवगठित सरकारी संस्था राष्ट्रीय पर्यवेक्षण आयोग के प्रमुख के तौर पर यांग शियाडू को नियुक्त किया गया. इस संस्था का गठन कम्युनिस्ट पार्टी की सेंट्रल कमिशन फॉर डिस्पिलिन इंस्पेक्शन (सीसीडीआई) और सरकार की विभिन्न भ्रष्टाचार रोधी इकाइयों के विलय से किया गया है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved