Post Views 861
March 12, 2018
राजेन्द्र सिंह हीरा
अजमेर
क्या आगामी चुनावों के नतीजे वसुन्धरा सरकार के लिये "कड़े" आनेवाले हैं
किरोड़ीमल मीणा की पार्टी राजपा ने पिछले चुनावों में 4 सीटें जीती थी जबकि भाजपा ने 163 सीट जीतकर सरकार बनाई थी।कांग्रेस 21 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। निर्दलियों ने 9 तथा बहुजन समाजवादी पार्टी ने 3 सीटें जीतीं।
मेरी समझ में यह नहीं आ रहा है कि क्या इसबार के चुनावों में भाजपा यह उम्मीद कर रही है कि उसे कांग्रेस से बहुत ही कड़ी टक्कर मिलने वाली है जिसके तहत वह बहुत ही सुरक्षित खेल खेलने पर आमादा हो गई है। इसीका नतीजा है कि वह 4 सीटें जीतकर आनेवाले किरोड़ीलाल मीणा की पार्टी का न केवल भाजपा में विलय कर रही है बल्कि किरोड़ीलाल मीणा जी को राज्यसभा में केन्द्रीय मन्त्री बनाने के लिये भेज रही है और इतना ही नहीं उनके एक सदस्य को राज्य में मन्त्री पद तक देने की बात है।
बात कुछ हज़म नहीं हो रही है।
क्या राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनावों में नतीजे इतने कड़े आनेवाले हैं कि वसुन्धरा सरकार को एक-एक सीट के लाले पड़ेंगे ?
राजेन्द्र सिंह हीरा
अजमेर
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved