Post Views 921
February 25, 2018
आतंकवाद का पनाहगाह पाकिस्तान एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. आतंकवाद को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान की पोल खुल गई है. बैन के बावजूद पाकिस्तान में खूंखार आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलह-ए-इंसानियत के दफ्तर धड़ल्ले से चल रहा है.
इससे भी अहम बात यह है कि आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के दफ्तर पाकिस्तान के कई शहरों में चल रहे हैं. इसके अलावा आतंकी हाफिज सईद भी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है और आतंकी साजिशों को रच रहा है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लताड़ के बाद पाकिस्तान ने आतंकियों संगठनों पर शिकंजा कसने की बात कही थी.
इसके साथ ही 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर शिकंजा कसते हुए पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा पर विदेशी फंड लेने पर बैन लगा दिया था. इसके अलावा तीन और संगठनों पर भी कार्रवाई की थी. हालांकि पाकिस्तान की ये कार्रवाई सिर्फ दिखावटी ही थी. उसने दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए ये कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन जमात-उद-दावा के दफ्तर चलने की तस्वीर सामने आने से उसकी असलियत एक बार फिर से दुनिया के सामने आ गई है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved