Post Views 791
February 24, 2018
अमेरिका समेत दुनिया भर की चेतावनी को दरकिनार कर लगातार परमाणु और मिसाइल परीक्षण करने वाले उत्तर कोरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की शिपिंग इंडस्ट्री और ट्रेडिंग कंपनियों पर कई प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया. ट्रंप प्रशासन की ओर से उत्तर कोरिया के खिलाफ की गई यह अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई है.
अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने जिन 28 जलपोत और नौपरिवहन से जुड़ी जिन 27 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है, वो उत्तर कोरिया, चीन और सिंगापुर में पंजीकृत हैं. अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को रोकने के लिए यह कार्रवाई की है. हालांकि ट्रंप प्रशासन की इस कार्रवाई से दोनों देशों के बीच तनाव एक बार फिर से तनाव गहरा सकता है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved