Post Views 831
February 16, 2018
जैकब जुमा के इस्तीफा देने के बाद दक्षिण अफ्रीका को सिरिल रमफोसा के रूप में नया राष्ट्रपति मिल गया है. जुमा ने बुधवार को राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था.
9 साल से राष्ट्रपति रहे जुमा पर पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) की ओर से पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा था. उनके इस्तीफे के बाद जुमा के 9 वर्षीय शासन का अंत हो गया.
जुमा के इस्तीफा देने के कुछ घंटों के अंदर सिरिल रमफोसा को निर्विरोध नया राष्ट्रपति चुन लिया गया. दक्षिण अफ्रीका की नेशनल असेंबली ने रमफोसा को निर्विरोध राष्ट्रपति चुना. पार्टी की संसद में अच्छी खासी बहुमत है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved