Post Views 791
February 16, 2018
सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान को भारत की कार्रवाई का डर सता रहा है, लेकिन फिर भी वो न तो अपनी करतूतों से बाज आ रहा है और न ही गीदड़भभकी बंद करने का नाम ले रहा है. वह लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है.
सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी, जिसके बाद से वह लगातार गीदड़भभकी दे रहा है. सीतारमण ने बिना किसी लागलपेट के सीधे तौर पर कहा था कि सुंजवां आर्मी कैंप पर हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. पाकिस्तान को इस दुस्साहस की कीमत चुकानी ही होगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved