Post Views 851
November 14, 2017
माकपा ने केंद्र और राजस्थान सरकार से उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करने और राज्य के अलवर जिले में गोरक्षा के नाम पर हुई हालिया घटनाओं को अंजाम देने वालों पर मुकदमा चलाने की मांग की है.
राजस्थान में स्वंयभू गोरक्षकों द्वारा उमर खान की नृशंस हत्या की निंदा करते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो ने इस घटना पर आक्रोश व्यक्त किया और आरोप लगाया कि राजस्थान पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन स्वयंभू गोरक्षकों को जाने दिया
माकपा ने एक बयान में कहा, पोलितब्यूरो केंद्र और राजस्थान सरकार से उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन करने, अपराधियों पर मुकदमा चलाने को सुनिश्चित करने और पीड़ितों के परिवारों को पर्याप्त मुआवजा देने एवं न्याय सुनिश्चित करने की मांग करता है.
खान 35 का शव शनिवार को रेलवे पटरी के करीब पाया गया था. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि स्वयंभू गोरक्षकों ने खान की हत्या की है. रामगढ़ क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अनिल बेनीवाल ने रविवार को कहा कि प्रारंभिक जांच में यह बात निकलकर आई है कि मृतक गो-तस्करी में लिप्त था.
पार्टी ने केंद्र सरकार से गोरक्षा और मोरल पुलिसिंग में शामिल सभी स्वयंभू समूहों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved