Post Views 871
November 13, 2017
दिल्ली एनएच-8 पर मलपुरा गांव पास सोमवार को जयपुर से दिल्ली जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। हालांकि कार सवार बाहर निकलने में कामयाब हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
- दिल्ली के रहने वाले दो लोग दिल्ली से जयपुर जा रहे थे कि अचानक हाइवे पर मलपुरा गांव के पास कार में बदबू आने लगी।
- कार को रोककर देखा तो इंजन में आग लगी हुई थी। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर यातायात को डायवर्ट करते हुए दमकल को सूचना दी।
- कोटपूतली पालिका की दमकल ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। इस दौरान कुछ देर यातायात भी बाधित रहा।
- आग इतनी तेज थी कि आधे घंटे तक सड़क पर कार जलती रही। कार चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved