Post Views 831
November 13, 2017
प्रदेश के 138 कॉलेजों को एनओसी नहीं मिलने के चलते लगभग 25 हजार छात्र-छात्राओं के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है. राजस्थान विश्वविद्यालय में 10 नवंबर से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रकिया भी शुरू हो गई है. ये प्रकिया 19 तारीख तक चलेगी. ऐसे में अगर इन कॉलेजों को एनओसी नहीं मिलती है, तो इनमें पढ़ने वाले लगभग 25 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जाएंगे.
इस मामले में यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक बीके गुप्ता का कहना है कि जिन कॉलेजों की एनओसी और एफिलिएशन सहित अन्य कागज पूरे हैं, सिर्फ उन्हीं कॉलेजों के लिए हमने परीक्षा फॉर्म आवेदन के लिए ऑनलाइन ऑप्शन दिया है. बाकी बचे हुए कॉलेजों की जब तक एनओसी नहीं आती, तब तक वहां के स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन भी नहीं कर सकेंगे.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर है. पहले भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं. बाद में कोर्ट के आदेश से यूनिवर्सिटी ने इन छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म भरे थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved