Post Views 791
November 13, 2017
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पंडित दीनदयाल वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने रविवार को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए सीकर के रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तिवाड़ी ने साफ कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, इसी के चलते मकर सक्रांति के दिन नई पार्टी बनाने की घोषणा करेंगे.
तिवाड़ी ने वर्तमान सरकार पर जमकर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसी भी सूरत में अगला चुनाव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने साफ कहा कि वह सांगानेर से ही चुनाव लड़ेंगे और यह भी कहा कि भाजपा ने तय कर लिया है कि आगामी चुनाव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, इसलिए वे किसी भी सूरत में उनके नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसलिए जनवरी में मकर संक्रांति पर नई पार्टी का ऐलान कर, चुनाव में जनता के पास जाएंगे.
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉक्टर मूल सिंह शेखावत सहित पंडित दीनदयाल वाहिनी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए तिवाड़ी ने कहा की वे अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाकर प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved