Post Views 811
November 13, 2017
राजस्थान में सात दिनों से चल रही डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हो गई है. रविवार रात में सचिवालय में सरकार और डॉक्टर्स की सभी मांगों पर सरकार ने अपनी सहमति देने के साथ प्रदेश में डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म हुई. प्रदेश के सभी डॉक्टर्स सोमवार दोपहर से काम पर वापस लौटेंगे.
प्रदेश में चल रही डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म होने के साथ प्रदेशभर में मरीजों से राहत की सांस ली है. वहीं सरकार द्वारा डॉक्टर्स की सारी मांग मान लिए जाने के बाद प्रदेश भर के डॉक्टर्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस दौरान सचिवालय में उपस्थित डॉक्टर्स ने चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी का फूलों की माला पहना कर स्वागत किया.
सरकार और चिकित्सकों के बीच जिन मुद्दों पर सहमति बनी है वो इस प्रकार हैं. जिनमें ग्रेड पे 10 हजार किए जाने के साथ सरकार ने वेतन विसंगतियों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. अतिरिक्त निदेशन पद पर तैनात गजेटेड अधिकारी हटाए जाएंगे. इसके साथ ही चिकित्सकों को यात्रा और चिकित्सा भत्ते भी दिए जाएंगे. साथ में ही विदेश यात्रा के नियमों का सरलीकरण किए जाने के साथ विधि सहायकों की भी नियुक्ति पर सहमति बन गई है.
इसके साथ ही प्रदेश के डॉक्टर्स की सिंगल शिफ्ट की मांग का फैसला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ऊपर छोड़ा गया है. सात दिन से चल रही डॉक्टर्स की हड़ताल से प्रदेश के मरीज काफी परेशान थे. हड़ताल खत्म होने के बाद मरीजों और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved