Post Views 741
November 12, 2017
पूरे राजस्थान में चिकित्सकों की हड़ताल है. चिकित्सक बार-बार दावा कर रहे हैं कि वे अनुशासन में रहते हुए मांगें कर चुके हैं और थक हारकर उन्हें आंदोलन पर उतरना पड़ रहा है.
रेस्मा लागू होने के बाद लगभग सभी हड़ताली चिकित्सक भूमिगत हो गए हैं, लेकिन ये भूमिगत चिकित्सक इन दिनों में क्या कर रहे हैं उसका एक वीडियो सामने आया है और जो चिकित्सक समुदाय के लिए शर्मशार करने वाला है.
इस वीडियो में झुंझुनूं बीडीके अस्पताल के एनेस्थेटिक विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र काजला अपने तीन डॉक्टर दोस्तों के साथ हैं. वे कहते हैं कि डॉक्टरों को इन आईएएस से बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है. हम कराची पहुंच चुके हैं. यहां पर पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष से वार्ता की और उन्हें अपने पक्ष में किया.
उन्होंने कहा कि मंत्री कालीचंद सराफ और बिकी हुई आईएएस लॉबी समझती है कि डॉक्टर उनके इशारों पर नाचेंगे. डॉ. एम चौधरी कहते हैं हम डॉक्टर आईएएस से नहीं डरते हैं. डॉ. पंकज मांजू और डॉ. विजय झाझडिय़ां मेरे साथ हैं. डॉक्टर नशे में दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद चिकित्सकों को लेकर क्षेत्र में आक्रोश पनपा है. वो भी इसलिए कि मरीजों की जिंदगी को बचाने की शपथ लेने वाले डॉक्टर हड़ताल में कोई रणनीति बनाने की बजाय शराब पार्टी करते फिर रहे है. बहरहाल, इस वीडियो के बाद अरिस्दा भी बैकफुट पर आएगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved