Post Views 781
November 10, 2017
राजस्थान में पिछले 5 दिनों से काम छोड़ कर हड़ताल करने वाले डॉक्टरों पर सरकारी गाज गिरना शुरू हो गया है. रेस्मा (राजस्थान आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम) के तहत पुलिस ने हड़ताली डॉक्टरों की धर-पकड़ शुरू कर दी है.
हड़ताली डॉक्टरों की सरकार के साथ गुरुवार रात दूसरे दौर की वार्ता विफल होने के बाद रेस्मा के तहत यह कार्रवाई की जा रही हैं. जानकारी के अनुसार अब तक 4 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
झालावाड़ में दो डॉक्टरों को गिरफ्तारहुए हैं जबकि टोंक में भी एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. जयपुर में डॉ. जगदीश मोदी को गिरफ्तार किया गया है. डॉ. मोदी राजस्थान मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार हैं. डॉ. मोदी सेवारत चिकित्सक संघ के पदाधिकारी भी हैं.
बता दें कि प्रदेश में सेवारत चिकित्सकों के सामूहिक इस्तीफे और अवकाश पर जाने के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पहले ही रेस्मा (राजस्थान आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम) लागू किया जा चुका है.
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved