Post Views 841
November 10, 2017
राजस्थान सरकार ने हड़ताल पर चल रहे सरकारी डॉक्टरों की हठधर्मिता पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शुक्रवार शाम तक काम पर लौटने का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद भी डॉक्टर काम पर नहीं लौटें गिरफ्तारी का कदम उठाया जा सकता है.
प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने शुक्रवार सुबह सेवारत चिकित्सकों को यह चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि शाम 7 बजे तक हड़ताल पर चल रहे डॉक्टरों को काम पर लौअने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है. यदि डॉक्टर काम पर नहीं लौटते हैं तो सरकार सख्त कदम उठाएगी. और इसके लिए स्वयं डॉक्टर जिम्मेदार होंगे.
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश, नोटिस के बाद नहीं लौटें तो हो कार्रवाई
बता दें कि प्रदेश भर में सेवारत चिकित्सकों के सामूहिक इस्तीफे और अवकाश पर जाने के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पहले ही रेस्मा (राजस्थान आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम) लागू कर दिया है. चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि प्रदेश में मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रदेश भर में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved