Post Views 861
November 10, 2017
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्रवान पर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों ने सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया.
सातवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से लागू करने एवं केंद्र के समान वेतन भत्ते देने की मांग करते हुए 7 सूत्री मांगों का ज्ञापन सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपा.
संघर्ष समिति के संयोजक आयु दान सिंह कविया और सहसंयोजक गजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने यहां नारेबाजी की. कर्मचारियों ने राज्य सरकार से मांग कि है कि सातवां वेतन आयोग केन्द्र के समान ही लागू हो और पे मैट्रिक्स का एंट्री लेवल भी केंद्र के समान रखा जाए.
इसके अलावा शेड्यूल 5 में की कटौती को निरस्त कर पूर्व अधिसूचना के आधार पर ही वेतन निर्धारित किए जाए. कर्मचारियों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही.
ज्ञापन में वेतन आयोग का लाभ एक जनवरी 2016 से देने, एरियर का नकद भुगतान करने, वेतन कटौती आदेश वापस लेने सहित कई मांग की गई. समिति ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार ने वेतनमान में कटौती के प्रस्ताव को वापस नहीं लिया और 1 जनवरी 2016 से वेतनमान की घोषणा नहीं की कर्मचारी सड़कों पर उतरेंगे. अब भी सरकार ने सुध नहीं ली तो जल्द ही आंदोलन तेज किया जाएगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved