Post Views 831
November 10, 2017
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस गुरुवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध विजयी घोषित कर दिए गए.
निर्वाचन अधिकारी पृथ्वीराज ने अल्फोंस की जीत की आधिकारिक घोषणा करते हुए उन्हें जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया. जीत के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने अल्फोंस को साफा पहना कर उनका अभिनंदन किया.
बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए हुए इस उप चुनाव के लिए अल्फोंस ने सोमवार को प्रत्याशी के रूप में चार नामांकन पत्र भरे गए थे. मंगलवार को विधानसभा में की गई जांच में चारों नामांकन पत्र सही पाए गए.
गुरुवार को नामांकन वापस लेने के समय तक किसी अन्य प्रत्याशी के नामांकन नहीं भरे जाने से अल्फोंस की निर्विरोध जीत की घोषणा कर दी गई.
नामांकन पत्रों की जांच अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक, सहायक निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा, प्रत्याशी के अभिकर्ता अरूण चतुर्वेदी की मौजूदगी में की गई. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्रों की जांच की वीडियोग्राफी भी की गई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved