Post Views 791
November 9, 2017
राजस्थान यूनिवर्सिटी (आरयू) में बुधवार को 28वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया हुआ. ये समारोह कुलाधिपति की मौजूदगी के बिना संपन्न हुआ. समारोह में आरयू प्रशासन से उनकी नाराजगी की चर्चा रही, जबकि उच्च शिक्षा मंत्री ने इस बात से किनारा किया. कार्यक्रम में पांच सौ से ज्यादा स्वर्ण पदक और सात सौ से ज्यादा शोध उपाधियां दी गईं.
आरयू के कॉन्वोकेशन सेंटर में हुए कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और कुलपति आरके कोठारी मौजूद रहे. समारोह में 587 टॉपर्स को गोल्ड मैडल वितरित के साथ ही 720 स्टूडेंट्स को रिसर्च में डिग्रियां भी.
उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने दीक्षांत समारोह में कहा कि लगातार तीसरा साल है जब दीक्षांत समारोह आयोजित हो रहा है और ये सब राज्यपाल कल्याण सिंह की पहल के बाद ही हो पाया है क्यूंकि पहले दीक्षांत समारोह आयोजित होने में कई साल बीत जाते थे.
मंत्री माहेश्वरी ने कहा कि बालिका शिक्षा को लगातार बढ़ावा मिल रहा है और इसका उदाहरण है की बुधवार को दिए गए गोल्ड मैडल में बालिकाओं की संख्या ज्यादा थी. समारोह में राज्यपाल की बतौर कुलाधिपति अनुपस्थिति पर कई तरह की चर्चाएं रहीं, लेकिन मंत्री माहेश्वरी ने साफ किया कि वे अस्वस्थ होने के कारण समारोह में नहीं आ सके. उन्होंने समारोह को लेकर किसी भी तरह की राज्यपाल की नाराजगी से इनकार किया.
दीक्षांत समारोह के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहेने वालों में 160 विद्यार्थी समारोह में मौजूद रहे, जबकि गोल्ड मैडल प्राप्त करने वालों में उपस्थित संख्या 296 की रही. वहीं समारोह में 189 लड़कियों और 99 लडकों को गोल्ड मैडल दिए गए. मैडल और डिग्रियां हासिल करने के बाद जहां विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी तो वहीं इनका कहना था कि मैडल मिलने के बाद ही टॉपर्स की अनुभुती हो रही है.
स्टूडेंट्स का कहना था कि आज अपनी पढ़ाई का प्रमाण पाकर अच्छा लगा. आरयू ने इस साल सेमेस्टर वाइज भी गोल्ड मैडल देना शुरू किया है, जिसका उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी और विद्यार्थियों ने स्वागत किया.
दीक्षांत समारोह में ड्रेस कोड को लेकर भी खासी चर्चाएं रहीं. यहां आरयू के शिक्षक भी ड्रेस कोड में नहीं पहुंचे थे, तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी का भी ड्रेस कोड में नहीं आना चर्चा का विषय रहा. बहरहाल, समारोह को लेकर भले ही कुछ भी चर्चाएं रही हो, लेकिन डिग्रियां पाने के स्टूडेंट्स के चेहरे खिले हुए नजर आए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved