Post Views 831
November 8, 2017
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस का राजस्थान से राज्यसभा में जाना तय हो गया है. सोमवार को अल्फोंस की ओर से भरे गए नामांकन मंगलवार को हुई जांच में सही पाए गए हैं.
नामांकन के आखिरी दिन सिर्फ अल्फोंस की ओर से ही पर्चा भरे जाने से उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है. अब जीत घोषणा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 9 नवंबर के बाद ही होगी.
राज्यसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए एक प्रत्याशी द्वारा भरे गए सभी चार नामांकन पत्रों की मंगलवार को विधानसभा में जांच की गई. इस जांच में चारों नामांकन पत्र सही पाए गए.
निर्वाचन अधिकारी पृथ्वी राज ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से अल्फोंस कन्ननथानम के चार नामांकन पत्रों की निर्वाचन अभिकर्ता के समक्ष बारीकी से जांच की गई.
नामांकन पत्रों की जांच अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रेखा गुप्ता, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद पारीक, सहायक निर्वाचन अधिकारी महेश शर्मा, प्रत्याशी के अभिकर्ता अरूण चतुर्वेदी की मौजूदगी में की गई. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्रों की जांच की वीडियोग्राफी भी की गई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved