Post Views 801
November 8, 2017
राजस्थान में सरकारी डॉक्टरों के सामूहित अनिश्चितकालीन अवकाश के चलते चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई हैं. ऐसे में वैकल्पिक व्यवस्था के साथ-साथ सरकार ने डॉक्टरों की भर्ती भी निकाल दी है.
जयपुर जिला प्रशासन की ओर से जिले के सरकारी चिकित्सालयों में कार्य करने के इच्छुक निजी चिकित्सकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि जयपुर जिले में वाक-इन-इंटरव्यू के द्वारा चिकित्सकों को भर्ती कर उनका पदस्थापन किया जाएगा.
इन चिकित्सकों को प्रति माह 56 हजार रुपए का मानदेय दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इच्छुक चिकित्सक जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 60 में अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. उनको प्रार्थना पत्र के साथ अपनी डिग्री और एमसीआई के रजिस्ट्रेशन की प्रति प्रस्तुत करनी होगी.
33 मांगों को लेकर सोमवार से सामूहिक अवकाश पर चल रहे सरकारी डॉक्टरों को सरकार ने दूसरे दिन मंगलवार को वार्ता के लिए आमंत्रित किया है. सरकार ने उम्मीद जताई है डॉक्टर सरकारी पक्ष से सहमत होकर काम पर लौट आएंगे.
डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल के साथ यह वार्ता शाम 6 बजे राजधानी स्थित स्वास्थ्य भवन में होनी है. चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में इस वार्ता में डॉक्टरों के संघ के पदाधिकारी शामिल होंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved