Post Views 831
November 7, 2017
राजस्थान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आवासीय स्कूलों के छात्रावासों में रह रहे स्टूडेंट्स को इन सर्दियों में नहाने के लिए गर्म पानी उपलब्ध होगा. इसके लिए 17 आवासीय स्कूलों के छात्रावासों में सोलर वाटर हीटर लगाए गए हैं जिन्हें 15 दिन में चालू कर दिया जाएगा.
यह जानकारी सोमवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने दी. उन्होंने अम्बेडकर भवन सभागार में मुख्यमंत्री बजट घोषणा, मुख्यमंत्री घोषणा और स्वराज संकल्प यात्रा के दौरान की गई घोषणा के साथ विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनओं की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी.
डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में प्रदेश के 200 छात्रावासों एवं 17 आवासीय स्कूलों में सोलर होम लाइट लगाने का लक्ष्य था. जिसमें से 133 छात्रावासों एवं आवासीय स्कूलों में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए होम लाइटें लगाई जा चुकी हैं. शेष 63 छात्रावासों व 9 आवासीय स्कूलों में शीघ्र होम लाइटें लगाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने बताया कि स्वीकृत छात्रावासों में 32 छात्रावासों के लिए भूमि का आवंटन किया जा चुका है. शेष प्रकरणों में प्राथमिकता से भूमि आवंटन करने के लिए सम्बन्धित जिला कलेक्टरों से बात कर निपटाने तथा छात्रावासों में आधारभूत सुविधाओं के लिए छोटी छोटी कमियों को समय रहते दूर करने के भी निर्देश दिए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved