Post Views 851
November 7, 2017
राजस्थान में अब यदि अपने टू-व्हीलर या कार का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र यानि (puc) अपडेट नहीं कराया तो 1000 रुपए तक की पेनल्टी का फटका लग सकता है.
हालांकि सरकार ने अभी तक पीयूसी अपडेट न हीं करने वालों को दो महीने की छूट देते हुए 3 जनवरी 2018 तक राहत प्रदान की है. अब निर्धारित फीस के साथ बिना पेनल्टी के 3 जनवरी तक पीयूसी अपडेट कराया जा सकता है.
परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र अग्रवाल आदेशानुसार राजस्थान मोटरयान प्रदूषण जांच केन्द्र योजना (ऑनलाइन)-2017 4 अक्टूबर 2017 को लागू की जा चुकी है. इस योजना की धारा 23 के अन्तर्गत प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र को निर्धारित समयावधि में नवीनीकरण नहीं करवाने पर निर्धारित फीस के साथ
पेनल्टी राशि भी देय होने का प्रावधान है. यह पैनल्टी राशि सम्बन्धित जिले के वाहन प्रदूषण जांच केन्द्रों को ऑनलाइन किए जाने की तिथि से एक माह बाद देय होने का भी प्रावधान है.
इसलिए मिली दो महीने की छूट
आरआईएल द्वारा विकसित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में आवश्यक प्रावधान किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है. इस वजह से राजस्थान मोटरयान प्रदूषण जांच केन्द्र योजना(ऑनलाइन)-2017 की धारा 23 के अन्तर्गतत पेनल्टी राशि की वसूली की अवधि को दो माह के लिए बढ़ा दिया गया है. अब जयपुर
जिले में दिनांक 3 जनवरी 2018 तक बिना पेनल्टी के वाहनों की प्रदूषण जांच केवल निर्धारित फीस देकर करवाई जा सकेगी.
ये है सामान्य शुल्क
पेट्रोल चलित दोपहिया वाहन- 50 रुपए
तिपहिया वाहन (पेट्रोल/एल.पी.जी./सी.एन.जी.)- 70 रुपए
चार-पहिया वाहन (पेट्रोल/एल.पी.जी./सी.एन.जी.)- 70 रुपए
डीजल वाहन- 100 रुपए
3 जनवरी 2018 के बाद पेनल्टी की दरें
दोपहिया वाहन- 200/- (एक माह तक) 500/- (एक माह से अधिक)
चौपहिया वाहन- 500/- (एक माह तक) 1000/- (एक माह से अधिक)
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved