Post Views 781
November 7, 2017
राजस्थान के सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है और ऐसे में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के लिए जयपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया. हड़ताल के दौरान यहां संपर्क करके चिकित्सा सेवाओं से जुड़ी परेशानी साझा की जा सकती हैं.
जयपुर कलेक्ट्रेट स्थित कमरा नंबर 17 में स्थापित इस कंट्रोल रूम पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने 4 अधिकारी नियुक्त किए हैं. व्यक्तिगत रूप में अथवा कन्ट्रोल रूम के फोन नंबर 0141-5165265 और 0141-2204475 पर संपर्क किया जा सकता है.
बता दें कि पिछले तीन माह से सरकार डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है. राजस्थान के सरकारी डाॅक्टर सरकार से मांगे पूरी नहीं होने पर सोमवार से हड़ताल पर चले गए है. रविवार देर रात तक इनकी सरकार से वार्ता चली लेकिन बेनतीजा रही.
उधर, राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के तहत प्राथमिक, सेटेलाइट और जिला अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को यह निर्देश दिए हैं कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारियों के निर्देश का पालन करें. अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई के लिए तैयार रहें. वहीं निजी अस्पतालों की सेवाएं लेने के निर्देश भी उपखंड अधिकारियों को दिए गए है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved