Post Views 1231
November 7, 2017
राजस्थान में राज्य सभा की सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कनन्नथानम ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
राजस्थान से राज्य सभा के उपचुनाव की एक सीट के लिए होने वाले निर्वाचन के लिए बीजेपी की ओर से अल्फोंस ने रिटर्निंग आफिसर पृथ्वी राज को चार नामांकन पत्र प्रस्तुत किए.
नामांकन पत्र दाखिल करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड, गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारिया, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, सामाजिक एवं न्याय मंत्री अरूण चतुर्वेदी, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी सरकारी मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर, उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ सहित विधायकगण उपस्थित थे .
अल्फोंस कन्ननथानम के चार नामांकन पत्रों में चालीस प्रस्तावकों के रूप में वसुन्धरा राजे, सर्वराव राजेन्द्र सिंह, गुलाब चन्द कटारिया, राजेन्द्र राठौड, वासुदेव देवनानी, राजपाल सिंह शेखावत, अरूण चतुर्वेदी, कृष्णेन्द्र कौर दीपा, सुरेन्द्र गोयल, सुरेन्द्रपाल सिंह, डॉ. जसवन्त सिंह यादव, कालूलाल गुर्जर, मदन राठौड, हेमसिंह भडाना, गजेन्द्र सिंह, श्रीचन्द कृपलानी, किरण माहेश्वरी, बाबूलाल वर्मा, राम प्रताप, राजकुमार रिणवा, यूनुस खान, बंशीधर, अमराराम, अशोक परनामी, मानिक चन्द सुराणा, ज्ञानदेव आहूजा, सुन्दर लाल, जितेन्द्र कुमार गोठवाल, अभिषेक मटोरिया, शत्रुघन गौतम, कैलाश वर्मा, विश्वनाथ, भेराराम चौधरी, धनसिंह रावत, भीखाभाई, नरेन्द्र नागर, अजय सिंह, अलकासिंह, कामिनी जिंदल एवं मंजू बाघमार ने अपने हस्ताक्षर किए.
नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद रिटर्निंग आफिसर पृथ्वी राज ने अल्फोंस को उम्मीदवार के रूप में शपथ दिलाई. अल्फोंस ने ईश्वर के नाम अंग्रेजी में शपथ ली. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में नामांकन की सोमवार को अंतिम तिथि थी. 7 नवम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा गुरूवार 9 नवम्बर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved