Post Views 791
November 6, 2017
राजस्थान में विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश पर गए सरकारी डॉक्टरों से चरमराई स्वास्थ्य-चिकित्सा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सोमवार को आयुष चिकित्सकों को तैनात किया गया है.
राज्य सरकार ने कलेक्टर्स को सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाए बनाने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत जयपुर कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने आदेश जारी कर सभी आयूष चिकित्सकों को अधिकारियों के निर्देश मानने के लिए पाबंद किया है.
राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के तहत प्राथमिक, सेटेलाइट और जिला अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों को यह निर्देश दिए हैं कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारियों के निर्देश का पालन करें. अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई के लिए तैयार रहें. वहीं निजी अस्पतालों की सेवाएं लेने के निर्देश भी उपखंड अधिकारियों को दिए गए है.
हालांकि सोमवार को जयपुर कलक्टर महाजन के तमाम प्रयासों के बावजूद अस्पतालों में चिकित्सक नहीं मिले और मरीजों की लंबी कतारें रही. बता दें कि प्रदेश भर में सेवारत चिकित्सकों के सामूहिक इस्तीफे और अवकाश पर जाने के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए रेस्मा (राजस्थान आवश्यक सेवा संरक्षण अधिनियम) लागू कर दिया है. चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि प्रदेश में मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रदेश भर में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved