Post Views 811
November 5, 2017
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गंगापुर खनिज उद्योग संघ के आह्वान पर रविवार से तीन दिन तक इलाके की सौ से अधिक मिनरल्स फैक्ट्रियां बंद रहेगी. गंगापुर से खनिज उद्यमी कच्चे माल के निर्यात पर रोक लगाने की मांग कर रहे है.
गंगापुर खनिज उद्योग संघ के अध्यक्ष शेषकरण शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार की गलत खनिज नीतियों के कारण पिछले 6 माह से मिनरल्स इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो रहा है. खदानों से बिना प्रोसेस किये कच्चा माल देश की सबसे बड़ी मंडी गुजरात के मोरवी में भेजी जा रहा है, जिससे स्थानीय इंडस्ट्री के संचालन पर खतरा मंडरा रहा है.
फैक्ट्री संचालक सुनील बंसल ने बताया कि अगर यहां से कच्चा माल प्रोसेस होकर बाहर जाए तो भीलवाड़ा का मिनरल्स उद्योग बचा रहेगा. कच्चा माल प्रोसेस होकर जाएगा तभी सरकार को रेवेन्यू भी मिल पायेगा.
गंगापुर खनिज उद्योग संघ तीन दिन तक मिनरल्स फैक्ट्रियां बंद रखने के निर्णय से न सिर्फ मजदूरों पर रोजगार का संकट आ खड़ा हुआ है, बल्कि करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने के कारण बाजार की स्थिति भी डांवाडोल होने के पूरे आसार है.
गंगापुर खनिज उद्योग संघ द्वारा तीन दिन तक मिनरल्स फैक्ट्रियां बंद करने से अजमेर विद्युत वितरण निगम को भी इन 3 दिनों में करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ेगा.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved