Post Views 941
November 5, 2017
एशिया ऑसियाना मेडिकल फिजिक्स कांग्रेस और इण्डियन मेडिकल फिजिक्स ऑर्गेनाइजेशन की एनुअल कॉन्फ्रेंस शनिवार को राजधानी जयपुर में शुरू हुई.
देश में पहली बार हो रही इस कॉन्फ्रेंस में कैंसर के उपचार में महत्वपूर्ण मानी जाने वाली रेडिएशन तकनीक के नवाचारों पर मंथन किया जा रहा है.
देश-दुनिया के मेडिकल फिजिक्स विशेषज्ञ इस कॉन्फ्रेंस में महिला रोगियों और महिला कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करने पर विशेष रूप से चर्चा कर रहे हैं.
एसएमएस अस्पताल के सुश्रुत सभागार में आयोजित सम्मेलन की शुरूआत राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के कुलपति राजाबाबू पंवार ने की. अध्यक्षता एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेडियो फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण चोगुले ने की.
सम्मेलन में अन्तरराष्ट्रीय चिकित्सा भौतिकी संगठन, चिकित्सा भौतिकी की एशिया ऑसियाना फेडरेशन, अन्तराष्ट्रीय थ्योरेटिकल भौतिकी केन्द्र, भारतीय चिकित्सा भौतिकी संगठन, अमेरिकन चिकित्सा भौतिकी संघ समेत चिकित्सा भौतिकी से जुड़े विश्व के सभी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष डॉ. अरूण चौगले ने बताया कि करीब 900 के देश-विदेश के प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं. 7 नवम्बर तक आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेस में विश्वविख्यात मेडिकल फिजिक्स एक्सपर्ट पत्र वाचन कर रहे हैं.
इस कॉन्फ्रेंस में शोध प्रस्तुत किए जा रहे हैं और इसके साथ ही रेडियेशन की उपयोगिता एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी विस्तार से चर्चा की जा रही है.
भारत में यह अपनी तरह का चिकित्सा भौतिकी का प्रथम आयोजन है जो इतने बड़े स्तर पर किया जा रहा है.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved