Post Views 831
November 4, 2017
जल संसाधन एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने बीकानेर में आज कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति तथा मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी की.
डॉ. रामप्रताप ने कहा कि जिले में अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को पर्याप्त पेयजल देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, पेयजल की उपलब्धता के साथ गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखे.
उन्होंने विद्युत छीजत में आई कमी की जानकारी ली और कहा कि ढीले तारों को कसवाने, बिजली चोरी रोकने के संबंध में भा कार्य किए जाएं. इसके अलावा प्रत्येक उपभोक्ता तक गुणवत्तायुक्त विद्युत सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए फील्ड स्टाफ की जिम्मेदारी तय की जाए.
उन्होंने कहा कि जिले में मलेरिया, डेंगू तथा स्वाइन फ्लू जैसे रोगों के बचाव के लिए पूर्ण जागरुकता तथा समन्वय के साथ कार्य किया जाए. प्रभारी मंत्री ने मूंगफली खरीद की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा की सभी स्वीकृत केन्द्र पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य करें. बैठक में कार्यवाहक जिला कलेक्टर यशवंत भाकर के साथ विभिन्न विभागों के संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved