Post Views 781
November 4, 2017
राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। इस साल बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही बिजली का बिल भी हर महीने आएगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।
आयोग के मुताबिक जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम को निर्देश दिए है कि उपभोक्ताओं को बिजली का बिल हर महीने भेजा जाए। इसके लिए साफ्टवेयर में बदलाव के निर्देश दे दिए हैं। अब मार्च 2018 तक तीनों डिस्कॉम को अपने साफ्टवेयर बदलाव करना होगा।
अगले साल भी नहीं बढ़ेगी दरें?
मार्च 2018 के बाद भी बिजली की दरें बढ़ने की संभावना नहीं है। अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव है। ऐसे में सरकार को बिजली की दरें बढ़ाना चुनाव में नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में सरकार चुनानी साल में दरें बढ़ाने का फैसला नहीं कर पाएगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved