Post Views 771
November 4, 2017
अब तक तो ऑनलाइन कम्पनियों के ज़रिए ठगी की वारदातें सामने आ रही थी , लेकिन राजधानी जयपुर में पहली बार किसी शातिर शख़्स ने लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी अमेजन को लाखों रुपए का चूना लगा दिया ।
जानकर हैरानी ज़रूर होगी, लेकिन ये सच है। जयपुर कमिशनरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने ऐसे ही एक शातिर ठग को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। ख़ास बात ये है की इस शातिर ने इस बड़ी कम्पनी को लाखों का ये चूना लगाने के लिए क़रीब 200 बार ऑनलाइन शॉपिंग की।
पुलिस की गिरफ़्त में आए इस शातिर ठग का नाम अजय परसोईया है । जयपुर के कल्याण नगर, रामपुरा रोड सांगानेर का रहने वाला इस शातिर बदमाश ने अपने फोन में अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग की एप इंस्टॉल की। आरोपी साल 2016 से लेकर अब तक 200 बार ऑनलाइन शॉपिंग कर के अमेजन कम्पनी को 10 लाख रुपए का चूना लगा चुका है। ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी मोबाइल एप के ज़रिए अमेजन से कोई भी प्रॉडक्ट ऑनलाइन शॉपिंग करता। सामान डिलेवरी हो जाने बाद आरोपी अमेजन की कस्टमर केयर को कॉल कर ख़राब उत्पाद निकलना या अन्य सामान आने का झाँसा देकर रीफ़ंड के लिए रिक्वेस्ट डालता था।
कम्पनी का डिलेवरी मैन आरोपी के घर आया। डिलेवरी मैन ने फ़ोन की बेटरी डिस्चार्ज होने पर आरोपी के फ़ोन से ख़ुद का अकाउंट लॉगिन कर रिटर्न पिकप किया। लेकिन आरोपी ने डिलेवरी मैन का अकाउंट बंद नहीं किया और आइडी पास्वर्ड सेव कर लिए । इससे आरोपी ने 31 फ़र्ज़ी पिकअप बिना डिलेवरी मैन के आए ही कम्पनी में करवाए। इससे ख़रीदे गये सामान के अलावा रीफ़ंड भी आरोपी अजय के खाते में आ गए।
पहले तो मामले का पता नहीं लगा , जब बार बार ठगी होने लगी तो अमेजन कम्पनी के मैनेजर ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। इस पर जयपुर की कमिशनरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अजय को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास ऑनलाइन शॉपिंग के ज़रिए लाखों के मोबाइल, म्यूज़िक सिस्टम, कई जूते, एक दर्जन सीम, क्रिकेट बेट, महँगे कपड़े, थम्ब इम्प्रेसन डिवाइज़ समेत कई फ़र्ज़ी मोहर और अन्य सामान मिला है। आरोपी ये अभी फ़र्ज़ी ऑनलाइन शॉपिंग के ज़रिए ठगि कर अर्जित किया । फ़िलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जाँच में जुट गई है। लेकिन देखा जाए राजस्थान में ऑनलाइन शोपिंग कम्पनी को लाखों का नुकसान पहुंचाने का ये सम्भवत पहला मामला है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved