Post Views 931
November 3, 2017
राजस्थान से सांसद रहे वैंकया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद खाली हुई एक राज्यसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस के पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं, इसलिए पार्टी राज्यसभा चुनावों में उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
कांग्रेस के उम्मीदवार नहीं उतारने से अब भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार केंद्रीय पर्यटन मंत्री केजे अलफोन्स का निर्विरोध जीतना तय है. राज्यसभा की एक सीट पर 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है, 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी. 9 नवंबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है.
सामने उम्मीदवार नहीं होने की वजह से अलफोन्स की जीत 9 तारीख को ही घोषित कर दी जाएगी. अगर सामने उम्मीदवार होता तो 16 नवंबर को राज्यसभा उपचुनाव की वोटिंग होती. अब वोटिंग नहीं होगी.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved