Post Views 781
November 3, 2017
आज अगर आपने अपने वाहन के प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र का नवीनीकरण नहीं कराया तो सतर्क हो जाइए। कल से आपको भारी पैनल्टी भरनी पड़ जाएगी। इससे बचने के लिए आज ही प्रदूषण जांच केंद्र पर जाकर अपने वाहन का प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र ले लें।
प्रदेश में राजस्थान मोटरयान प्रदूषण जांच केन्द्र योजना (ऑनलाइन)-2017 लागू होने के बाद अब सरकार ने सख्ती कर दी है। इस योजना के अंतर्गत जयपुर में प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र का नवीनीकरण 3 नवम्बर तक नहीं कराने पर भारी पैनल्टी भरनी पड़ेगी। इसके एक माह तक निर्धारित फीस के साथ दोपहिया वाहन पर 200 रुपए एवं चौपहिया वाहन पर 500 रुपए की पेनल्टी देनी होगी। इससे ज्यादा विलम्ब होने पर दोपहिया वाहन पर 500 रुपए एवं चौपहिया वाहन पर 1000 रुपए की पेनल्टी देय होगी।
पूर्व में जारी आदेश के अनुसार जयपुर में यह पेनल्टी राशि 3 नवम्बर के बाद एवं अन्य सम्बन्धित जिलों के वाहन प्रदूषण जांच केन्द्रों को ऑनलाइन किए जाने की तिथि से एक माह बाद देय होनी थी। जयपुर में इस योजना के अन्तर्गत जिले के समस्त प्रदूषण जांच केन्द्रों को गत 4 अक्टूबर को ऑनलाइन किया जा चुका है। ऎसे में 3 नवम्बर तक निर्धारित फीस देकर वाहन स्वामी अपने वाहन की प्रदूषण जांच बिना पैनल्टी के करवा सकते हैं। 3 नवम्बर के बाद विलम्ब की अवधि के अनुसार पेनल्टी राशि भी देनी होगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved