Post Views 891
November 2, 2017
जेडीए चेयरमैन डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ ने आज जेडीए अधिकारियों के साथ शहर में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया. जेडीए अध्यक्ष ने अधिकारियों को विकास कार्यों से जुड़े हर जरूरी निर्देश दिए.
जेडीए चेयरमेन के साथ आयुक्त दुर्गेश बिस्सा और डायरेक्टर इंजीनियर डीके मीणा ने भी सारण नगर में निर्माणधीन आरओबी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कार्य में शिथिलता पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ में ठेकेदार को फटकार लगाई. इसके अलावा विकास कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के भी निर्देश दिए.
जोधपुर विकास प्राधिकरण चेयरमैन महेंद्र सिंह ने पत्रकारों वार्ता में कहा कि जेडीए शहर में यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से जल्द से जल्द आरओबी के निर्माण कार्य पूरा करने पर बल दे रहा है.
उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल मे प्रारंभ हुआ आर ओ बी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है जिससे जनता को काफी तकलीफें झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि हम 13 दिसम्बर तक सारण नगर आरओबी जनता को सुपुर्द कर देंगे साथ ही राठौड़ ने रिक्तिया भेरुजी आरोबी पर चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और क्वालिटी कंट्रोल पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved