Post Views 761
November 2, 2017
भरतपुर में पूंछरी का लौठा गांव का कुंड झिलमिल हो उठा. ये झिलमिलाहट हज़ारों-हज़ार दीपकों की थी. यहां अप्सरा कुंड पर श्रद्धालुओं ने दीप दान किए थे. करीब 31 हज़ार दीप दान किए गए. श्री दाऊजी महाराज मंदिर के महंत विजय बाबा के सानिध्य में दीपदान कार्यक्रम किया गया. इतने सारे दीप एक साथ जले तो पूरा इलाका जगमगा उठा. ये मनोरम नज़ारा देखने के लिए काफी लोग पहुंचे. बाद में मंदिर में 56 भोग की झांकी सजायी गयी और फिर भजन संध्या हुई.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved