Post Views 881
November 1, 2017
रसोई गैस की कीमतों में बुधवार से 93 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. 14.2 किलो का घरेलू सिलेंडर एक नवंबर से अब 730 रुपए में मिलेगा.
नई रिवाइज्ड कीमतों के बाद अब 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 146.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 1314 रुपए 50 पैसे में मिलेगा. वैवाहिक सीजन में सिलेंडर की कीमतों में किए गए इजाफे की मार से लोग असंतुष्ट नजर आ रहे हैं.
इससे पहले सितंबर की रिवाइज्ड कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आम घरेलू उपभोक्ता को रसोई गैस के लिए 74 रुपए अधिक भार बढ़ा था. पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी रिवाइज्ड दरों के मुताबिक 14.2 किलोग्राम का गैस सिलेंडर की कीमत 1 सितंबर से 588 रुपए तय की गई.
रसोई गैस पर जीएसटी के लागू किए जाने के बाद अब फिर से बढोतरी का सीधा असर आम उपभोक्ता की जेब पर पड़ेगा. प्रदेश के एक करोड़ घरेलू गैस उपभोक्ताओं को नवंबर माह में सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved