Post Views 11
October 27, 2017
राजस्थान में राशन उपभोक्ताओं के लिए अब व्हाट्सएप मददगार साबित होगा. राशन की दुकान पर मदद के लिए अब एक बेहतर सुविधा प्रदान करते हुए एक व्हाट्सअप नंबर शुरू किया है.
राज्य सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात विभाग ने राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन के तहत राशन उपभोक्ताओं की मदद के लिए हेल्पलाइन शुरू की है. इस व्हाट्सएप हेल्पलाइन का नंबर 7230086030 भी शुरू कर दिया है.
विभाग की ओर से जारी कार्यालय आदेश के मुताबिक कोई भी उपभोक्ता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपनी शिकायतें यहां दर्ज करा सकते हैं.
जानकारी के अनुसार खाद्य सूची में नाम को लेकर कोई परेशानी, पोस मशीन से लेने वाली अपनी राशन सामग्री, किसी भी तरह का उत्पाद खरीदते समय बाट एवं माप और किसी भी उत्पाद पर अंकित एक्सपाइरी डेट, क्वांटिटी, क्वालिटी एवं एमआरपी से अधिक मूल्य वसूले जाने, एलपीजी गैस से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए उपभोक्ता यहां संपर्क कर सकता है.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved