Post Views 51
October 26, 2017
किसानों के सम्पूर्ण कर्जमाफी पर राजस्थान सरकार ने गुरुवार को अपना रुख साफ कर दिया है. कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा है कि कर्जमाफी पर फैसला हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही लिया जाएगा.
विधानसभा के नौवें सत्र में किसानों की कर्जमाफी पर निर्दलीय विधायक नंदकिशोर महरिया के सवाल के जवाब में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के कर्जमाफी के मामले में हाईपावर कमेटी गठित कर रखी है. कमेटी अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. कमेटी की इस रिपोर्ट के आधार पर ही कर्जमाफी पर फैसला लिया जाएगा.
उधर, सरकार से किसानों के कर्ज माफ करवाने की मांग पर विधानसभा में तीन दिन से धरने पर बैठै विपक्षी विधायकों को धरना जारी है. प्रश्नकाल के दौरान वैल में कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों का धरना जारी रहा. धरने की बीच ही विधानसभा की कार्यवाही जारी रही.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved