Post Views 761
October 7, 2017
अरूणाचल के तवांग के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए एयरफोर्स के MI-17 हेलिकॉप्टर हादसे में झुंझुनूं जिले के कासनी गांव का जवान शहीद हो गया है. खबर मिलने के बाद गांव में शोक की लहर छाई हुई है.
जानकारी के मुताबिक, एयरफोर्स का एमआई-17 वी-5 हेलिकॉप्टर शुक्रवार सुबह छह बजे अरुणाचल के पटोगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हेलिकॉप्टर में सवार झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र के कासनी निवासी सतीश खांडा (धानक) सहित सात जवान जिंदा जल गए थे. मृतकों में सेना के दो जवान भी शामिल हैं. वहीं दो पायलट सहित एयरफोर्स के भी पांच जवान शामिल है.
जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर सवारों को सेना की अग्रिम चौकी पर केरोसिन के कैन गिराने थे. इस दौरान एक जरीकैन खुल गया और हेलिकॉप्टर के टेल रोटर (पीछे वाले पंख) में उलझ गया और आग लगने से सात जवान शहीद हो गए. इनमें कासनी के सतीश खांडा (धानक) के अलावा जोधपुर में कार्यरत बिहार के रहने वाले एस. के. सिंह भी शामिल हैं.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved